मध्य प्रदेश के 36 जिले इस समय मूसलाधार बारिश की चपेट में हैं। भयंकर बाढ़ के कारण अब तक 32 लोगों को मौत हो चुकी है। प्रदेश के उज्जैन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, आगर, शाजापुर, देवास, भोपाल, रायसेन, विदिशा, होशंगाबाद, राजगढ़, सीहोर, गुना, शिवपुरी समेत कई जिलों में लगातार बारिश जारी है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था।बारिश के कारण नर्मदा, शिवना, बेतवा और ताप्ती नदियों के अलावा कई नदियां और नाले उफन पर हैं। मध्य प्रदेश में लगातार तेज बारिश के चलते कई इलकों का संपर्क कटा हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 36 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं छतरपुर में एक टापू पर करीब 24 लोग बाढ़ के चलते 48 घंटे से अधिक समय तक फंसे रहे।